- D.C जैनेरेटर के घूमने वाले भाग बताओ ?
उ.1-आर्मेचर ,कम्यूटेटर ,शॉफ्ट ,फैन ,पुल्ली इत्यादि !
प्र.2-कार्बन ब्रुश किस पदार्थ के बनाये जाते हैं ?
उ.2-कार्बन व कॉपर ,कॉपर शुद्ध !
प्र.3-जैनेरेटर में अघिकतम ई.एम.एफ़ कहाँ पर पैदा होता है ?
उ.3-M.N.P पर !
प्र.4-आर्मेचर किस धातु का बनाया जाता है ?
उ.4-सिलिकॉन स्टील की पत्तियों का !
प्र.5-जैनेरेटर सिद्धांत किस पर कार्य करता है ?
उ.5-फैराडे के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के सिद्धांत पर !
प्र.6-अधिक वोल्टेज लेने के लिएआर्मेचर में कौन-सी वाइंडिंग की जाती है!
उ.6-वैव वाइंडिंग !
प्र.7-बैटरी चार्जिंग के लिए कौन सा जेनेरेटर प्रयोग किया जाता है ?
उ.7-शंट जैनेरेटर !
प्र.8-सीरीज जैनेरेटर कहाँ प्रयोग होता है ?
उ.8-बूस्टर के रूप में ट्रांसमिशन लाइन के अंदर !
प्र.9-इंटरपोल के कनेक्शन कैसे किये जाते है ?
उ.9-आर्मेचर के सीरीज में !
प्र.10-कौन से लॉस Constant होते है ?
उ.10-आयरन और फ्रिक्शन लॉस !
प्र.11-कम्यूटेटर का कार्य क्या होता है !
उ.11-यह आर्मेचर में उत्पन ऊर्जा को डी.सी बहार देता है !
प्र.12-इंटरपोल का क्या कार्य होता है ?
उ.12-यह आर्मेचर प्रक्रिया के कारण उत्पन स्पार्किंग को काम करता है !
प्र.13-सैल्फ एक्साइटिड जैनेरेटर वोल्टेज कैसे पैदा करता है ?
उ.13-यह रैजिडूअल मैगनेट के कारण वोल्टेज पहले कम मात्रा उत्पन्न करता है !
प्र.14-आर्मेचर लेमिनेटिड कोर क्यों बनाई जाती है ?
उ.14-एडी करंट लॉस को कम करने के लिए !
प्र.15-क्या डी.सी.जैनेरेटर को मोटर के रूप में प्रयोग कर सकते है ?
उ.15-कर सकते है यदि डी.सी. सप्लाई मशीन में दी जाये !
D.C.Generator
प्र.16-आर्मेचर में प्रयोग किये जाने वाले कोर का नाम बताइये ?
उ.16-लेमिनेटिड कोर !
प्र.17-उत्तेजना के आधार पर जेनेरेटर के प्रकार बताइये ?
उ.17-(1 )सैल्फ एक्साइटिड जैनेरेटर ! (2 )सैपरेटली एक्साइटिड जैनेरेटर!
प्र.18-शंट जैनेरेटर का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
उ.18-इसका उपयोग लाइटिंग तथा पावर सप्लाई के लिए किया जाट है !
प्र.19-चालक में ई.एम.ए. (वि.व.बल ) कैसे उत्पन होता है ?
उ.19-क्वाइल को चुंबकीय क्षेत्र में घुमने से वि.व.बल उसमे उत्पन होता है!
प्र.20-आर्मेचर प्रक्रिया का प्रभाव होता है ?
उ.20-इसके निम्नलिखित प्रभाव होते है :
(क) मुख्या फ्लक्स का कमजोर होना !
(ख) ई.एम.एफ़. को कम करना !
(ग) मुख्य चुंबकीय क्षेत्र को विकृत करता है !
(घ) T.P.T. को कमजोर करना !
प्र.21-आर्मेचर कंडक्टर ई.एम.ए. की दिशा देखते है ?
उ.21-फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम द्वारा !
प्र.22-जैनेरेटर में ई.एम.ए. पैदा होता है ?
उ.22-फैराडे के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के पहले नियम पर !
प्र.23-डी.सी. जैनेरेटर का आर्मेचर लेमिनेटिड कोर का बनाया जाता है ताकि क्या काम किया जा सके ?
उ.23-एडी करंट !
प्र.24-कम्यूटेटर में इंसुलेशन होता है ?
उ.24-माइका !
प्र.25-डी.सी. जैनेरेटर में ब्रुश बने होते है ?
उ.25-कॉपर !
प्र.26-डी.सी. सप्लाई जैनेरेटर से लेने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उ.26-कम्यूटेटर !
प्र.27-डी.सी. सीरीज जैनेरेटर की वोल्टेज बढ़ेगी ?
उ.27-लोड करंट बढ़ाने पर !
प्र.28-आर्क वेल्डिंग में कौन-सा जैनेरेटर काम आता है ?
उ.28-(differential) डिफ्रेंशियल कंपाउंड जेनेरेटर !
प्र.29-कॉपर हानियां कौन सी होती है ?
उ.29-अस्थिर !
प्र.30-डी.सी. जैनेरेटर में कम्यूटेटर का कार्य ?
उ.30-अल्टेरनेटिंग वोल्टेज को डायरेक्ट वोल्टेज में बदलना !
प्र.31-डी.सी. जैनेरेटर की वोल्टेज किस पर निर्भर करती है ?
उ.31-स्पीड !
प्र.32-क्या डी.सी. जैनेरेटर की वोल्टेज बढ़ाई जा सकती है ?
उ.32-स्पीड बढ़ाने पर !
प्र.33-डी.सी. जैनेरेटर में पैरेलल ऑपरेशन करते हैं ?
उ.33-छमता बढ़ाने या घटाने के लिए !
प्र.34-डी.सी. जैनेरेटर में किस विधि द्वारा ई.एम.ए. उत्पन्न होता है ?
उ.34-डायनामिक !
प्र.35-जब आर्मेचर चुंबकीय क्षेत्र के क्रॉस घुमता है तब आर्मेचर में P.D. उत्पन्न होता है ?
उ.35-इंडक्टैंस के कारण !
प्र.36-फील्ड क्वाइल किस वायर से बनाये जाते है ?
उ.36-ऐनेमेल्ड वायर से !
प्र.37-स्पलिटरिंग की संख्या जैनेरेटर में निर्भर करती है ?
उ.37-क्वाइल की संख्या पर !
प्र.38-जैनेरेटर में एंड प्लेट का क्या कार्य है ?
उ.38-शॉफ्ट को सही अवस्था में रखना !
प्र.39-कम्यूटेटर के किस भाग पर आर्मेचर वाइंडिंग की तारों को सोल्डर किया जाता है ?
उ.39-राइज़र पे !
प्र.40-शंट जैनेरेटर में वोल्टेज उत्पन्न करने के लिए इसके फील्ड रैजिस्टैंस। .... ?
उ.40- फील्ड क्रिटीकल रैजिस्टैंस से काम !
प्र.41-जैनेरेटर में रैजीडुअल मैगनेट क्या कार्य करता है ?
उ.41-वोल्टेज उत्त्पन्न करता है !
प्र.42-डी.सी. जैनेरेटर में आर्मेचर से बाहरी सर्किट को करंट किसके द्वारा दिया जाता है ?
उ.42-कम्यूटेटर !
प्र.43-डी.सी. जैनेरेटर में आर्मेचर की रैजिस्टैंस सामान्यता कितनी होती है ?
उ.43-1Ω
प्र.44-कौन-सा जैनेरेटर बिना रैजीडुअल मैगनेट के वोल्टेज पैदा कर सकता है ?
उ.44-सैपरेटली एक्साइटिड जैनेरेटर !
प्र.45-शंट जैनेरेटर का रैजीडुअल मैगनेट फिर से प्राप्त किया जा सकता है ?
उ.45-शंट फील्ड को डी.सी. सप्लाई देने से !
प्र.46-डी.सी. जैनेरेटर का रैजीडुअल मैगनेट नष्ट हो जाता है ?
उ.46-मशीन का अधिक समय तक बिना उपयोग !
प्र.47-डी.सी. जैनेरेटर में बाहरी करेकटेरिस्टीक सम्बन्ध दर्शाते है ?
उ.47-टर्मिनल वोल्टेज और लोड करंट !
प्र.48-यदि जैनेरेटर के स्लिपरिंग को आर्मेचर से जोड़ा जाये तो आउटपुट। ...... ?
- उ.48-ए.सी. !
Comments
Post a Comment