ब्लादीमिर युलियानाव लेनिन
1893 ई ० में वह सेंटपीट्स बर्ग पहुंचा तथा अपनी प्रतिभा से वह साम्यवादी लोगो का प्रधान नेता बन गया।1895 ई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ समय सेंटपीट्स बर्ग जेल में रखने के बाद साइबेरिया में निर्वासित कर दिया गया । 1900 ई में साइबेरिया से मुक्त होकर वापस रूस लौट आया।
चित्र- लेनिन
मार्च 1917 में रूसी क्रांति का समाचार सुनकर वह जर्मनी की सहायता से वह रूस पहुंच गया तथा लेनिन के आ जाने से वोलब्सेविक विचारो को बल मिला ।
21 जनवरी 1924 ई में इस महान नेता का देहावसान हो गया।
Y
ReplyDelete