*🇮🇳🙏🌹🦁👨🏻🎓 एजुकेशन ग्रुप🌹❤️.🦁 🌹🙏🇮🇳
--------------------------------------------
*💰Economic package : कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन...👇*
▪️Economic package : सरकार ने देश के लाखों PF पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी Take Home salary टेक होम सेलेरी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। घोषणा के अनुसार अब कर्मचारियों का ईपीएफ अंशदान यानी कांट्रीब्यूशन घटा दिया जाएगा। यानी इसके बाद हर महीने हाथ में वेतन अधिक आएगा। केंद्र सरकार द्वारा घोषित *20 लाख करोड़* के आर्थिक पैकेज का आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुलासा किया। उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस क्षेत्र को क्या राहत दी गई है। इस क्रम में EPFO को लेकर भी एक अहम घोषणा की गई है। अभी तक पीएफ की कटौती 12 प्रतिशत होती थी, *लेकिन अब तीन महीनों तक यह 10 प्रतिशत रहेगी।*
▪️वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे ईपीएफ योगदान को तीन महीने और बढ़ाया जाएगा। अब जून, जुलाई और अगस्त में भी ईपीएफ का कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान भारत सरकार द्वारा ही दिया जाएगा। इससे देश के *साढ़े छह करोड़ नियोक्ताओं* , कंपनियों और *साढ़े चार करोड़ कर्मचारियों* को राहत मिलेगी। यह सुविधा बिजनेस और कर्मचारी वर्ग के लिए आगामी 3 महीनों तक रहेगी। इससे *6750 करोड़* रुपए का लिक्विडिटी सपोर्ट मिलेगा।
*📋आदेश की खास बातें :*
▪️कर्मचारियों को जो TaKe Home सेलेरी मिलती है, उसका प्रतिशत अब बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को पीएफ ड्यूज में भी राहत दी जाएगी।
▪️अगले 3 महीनों के लिए बिजनेस और प्रोडक्शन की दिशा में सहयोग की जरूरत है।
▪️नई व्यवस्था के मुताबिक, कंपनी और कर्मचारी, दोनों का पीएफ अंशदान अब 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया जाएगा। यह नियम EPFO की सभी स्थापनाओं के लिए अगले 3 महीने तक लागू रहेगा।
▪️केंद्रीय और राज्य के पीएसयू के लिए हालांकि पहले की तरह ही 12 प्रतिशत पीएफ अंशदान कटौती होता
▪️यह योजना उन कर्मचारियों के लिए लागू होगी जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना PMGKY के पैकेज और इसके विस्तार के दायरे में आते हैं और जिनका 24 प्रतिशत ईपीएफ जमा होता है।
▪️सरकार के इस फैसले से EPFO के दायरे में आने वाले देश भर के करीब साढ़े छह लाख नियोक्ताओं और साढ़े चार करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा।
▪️अगले तीन महीने तक इस योजना से 6750 करोड़ रुपए की लिक्विडिटी बनी रहेगी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*┈┉╣☞❥☜╯╠┉┈*
┇ ┇ ┇ ┇ ꧁͜͡꧂꧁͜͡꧂
┇ ┇ ┇ ♡
┇ ┇ ♡
┇ ♡
♡
Our website📚📙📖-
👉https://bit.ly/3ayvzcz
Join Telegram - *ज्ञान दर्पण* 👉https://t.me/gyandarpansince2020
--------------------------------------------
*💰Economic package : कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन...👇*
▪️Economic package : सरकार ने देश के लाखों PF पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी Take Home salary टेक होम सेलेरी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। घोषणा के अनुसार अब कर्मचारियों का ईपीएफ अंशदान यानी कांट्रीब्यूशन घटा दिया जाएगा। यानी इसके बाद हर महीने हाथ में वेतन अधिक आएगा। केंद्र सरकार द्वारा घोषित *20 लाख करोड़* के आर्थिक पैकेज का आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुलासा किया। उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस क्षेत्र को क्या राहत दी गई है। इस क्रम में EPFO को लेकर भी एक अहम घोषणा की गई है। अभी तक पीएफ की कटौती 12 प्रतिशत होती थी, *लेकिन अब तीन महीनों तक यह 10 प्रतिशत रहेगी।*
▪️वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे ईपीएफ योगदान को तीन महीने और बढ़ाया जाएगा। अब जून, जुलाई और अगस्त में भी ईपीएफ का कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान भारत सरकार द्वारा ही दिया जाएगा। इससे देश के *साढ़े छह करोड़ नियोक्ताओं* , कंपनियों और *साढ़े चार करोड़ कर्मचारियों* को राहत मिलेगी। यह सुविधा बिजनेस और कर्मचारी वर्ग के लिए आगामी 3 महीनों तक रहेगी। इससे *6750 करोड़* रुपए का लिक्विडिटी सपोर्ट मिलेगा।
*📋आदेश की खास बातें :*
▪️कर्मचारियों को जो TaKe Home सेलेरी मिलती है, उसका प्रतिशत अब बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को पीएफ ड्यूज में भी राहत दी जाएगी।
▪️अगले 3 महीनों के लिए बिजनेस और प्रोडक्शन की दिशा में सहयोग की जरूरत है।
▪️नई व्यवस्था के मुताबिक, कंपनी और कर्मचारी, दोनों का पीएफ अंशदान अब 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया जाएगा। यह नियम EPFO की सभी स्थापनाओं के लिए अगले 3 महीने तक लागू रहेगा।
▪️केंद्रीय और राज्य के पीएसयू के लिए हालांकि पहले की तरह ही 12 प्रतिशत पीएफ अंशदान कटौती होता
▪️यह योजना उन कर्मचारियों के लिए लागू होगी जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना PMGKY के पैकेज और इसके विस्तार के दायरे में आते हैं और जिनका 24 प्रतिशत ईपीएफ जमा होता है।
▪️सरकार के इस फैसले से EPFO के दायरे में आने वाले देश भर के करीब साढ़े छह लाख नियोक्ताओं और साढ़े चार करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा।
▪️अगले तीन महीने तक इस योजना से 6750 करोड़ रुपए की लिक्विडिटी बनी रहेगी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*┈┉╣☞❥☜╯╠┉┈*
┇ ┇ ┇ ┇ ꧁͜͡꧂꧁͜͡꧂
┇ ┇ ┇ ♡
┇ ┇ ♡
┇ ♡
♡
Our website📚📙📖-
👉https://bit.ly/3ayvzcz
Join Telegram - *ज्ञान दर्पण* 👉https://t.me/gyandarpansince2020
Comments
Post a Comment