चित्र कल्पना चावला
कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था भारत के पहले पायलट जेआरडी टाटा उनके प्रेरणास्रोत थे उनके मन में उड़ान भरने की गहरी इच्छा थी उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई करनाल के टैगोर विद्यालय से की और बाद में पंजाब विश्वविद्यालय से वैमानिकी अभियांत्रिकी का अध्ययन किया अपने वैमानिकी सपनों को उड़ान देने के लिए वे अमेरिका चली गई टेक्सास विश्वविद्यालय से सन 1984 में वैमानिकी अभियांत्रिकी में स्नातक उपाधि प्राप्त करने के 4 सालों के बाद उन्होंने कोलोराडो विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी उसी साल उन्होंने नासा के उमेश रिसर्च सेंटर में कार्य करना आरंभ कर दिया चावला ने अमेरिका की नागरिकता ली और जीन पेरी हरियेसन से शादी की जो एक स्वतंत्र उड़ान प्रशिक्षक थे उनकी उड़ान पैदल यात्रा ग्लाइडिंग और पढ़ने में गहरी रुचि थी उन्हें उड़ान एयरोबैटिक्स ट्रेन हु इज एयरोप्लेन अस से बहुत लगाव था सन 1994 में चावला नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रम में शामिल हो गई और अंतरिक्ष के लिए पहले मिशन पर अंतर कोलंबिया की उड़ान एसटीएस -87 में छह अंतरिक्ष यात्रियों के एक दल का हिस्सा बनी जिस ने 19 नवंबर 1997 को उड़ान शुरू की अपनी पहली उड़ान के दौरान अंतरिक्ष में 375 घंटे से अधिक रहे उन्होंने पृथ्वी की कक्षा के 252 से अधिक चक्कर लगाते हुए 65 लाख मील की यात्रा की जहाज पर मालफंक्शनिंग स्पार्टन सैटेलइट तैनाती की प्रभारी थी इससे बात यह है कि अंतरिक्ष में पहली भारतीय अमेरिकी महिला थी।
कल्पना चावला की मृत्यु सन 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल के दुर्घटना में हो गई।
Comments
Post a Comment