Skip to main content

डॉ हरगोविंद खुराना

हरगोविंद खुराना का जन्म 9 जनवरी 1922 को पंजाब के एक छोटे से गांव रायपुर में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान में है पर पांच भाई बहनों में से सबसे छोटे थे उनके पिता पटवारी थे उस समय ब्रिटिश भारत में कृषि कराधान क्लर्क के रूप में कार्य कर रहे थे

          चित्र डॉक्टर हरगोविंद खुराना

खुराना की आरंभिक शिक्षा घर पर ही हुई थी बाद में उन्होंने मुल्तान के डीएवी हाई स्कूल में प्रवेश लिया उन्होंने 1943 में लाहौर में स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की उसके बाद सन् 1945 में उन्होंने स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की उन्होंने अपने पीएचडी कार्य के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल को चुना और सन 1948 में वहां से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की उन्होंने स्विट्ज़रलैंड के फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से से पोस्ट डॉक्टरेट शोध कार्य किया जहां उनकी मुलाकात एस्थर  से हुई जो बाद में उनकी पत्नी बनी बाद में उन्होंने वैंकूवर मैं ब्रिटिश कोलंबिया अनुसंधान परिषद में नौकरी की जहां कार्य करते हुए उन्होंने प्रोटीन और न्यूक्लिक अम्लों पर कार्य किया जो उनका विज्ञान जगत में प्रमुख योगदान है। खुराना ने सन 1960 में विस्कॉन्सिन विश्व विद्यालय में कार्य किया और बाद में 10 वर्ष उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कार्य करते हुए बताएं।

डॉक्टर पुराना को मार्शल वारेन नीरेंद्र वर्ग तथा रॉबर्ट विलियम होली के साथ सन 1968 में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया यह पुरस्कार उन्हें संयुक्त रूप से किए गए अनुवांशिक कूट की व्याख्या तथा प्रोटीन संश्लेषण इसके कार्य हेतु प्रदान किया गया था बाद में उन्होंने एमआईटी में जो विज्ञान और रासायनिक विज्ञान के अल्फ्रेड पी सीलन के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित करते हुए सन् 1969 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
 चिकित्सा सम्मान के के अलावा अल्बर्ट लश्कर सम्मान , नेशनल मेडल फॉर साइंस , अनीस आइसलैंड मेडल ऑफ ऑनर आदि अनेक प्रख्यात सम्मान ओ से सम्मानित किया गया इन सबके बावजूद वह जीवन भर सहज बनकर प्रचार की चकाचौंध से दूर रहें।

नोबेल पुरस्कार लेने के बाद लिखी अपनी टिप्पणी में डॉक्टर खुराना ने लिखा था निर्धन होने के बावजूद मेरे पिता अपने बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित थे और जिस गांव में लगभग 100 लोग बसते थे उसमें हमारा परिवार व्यवहार था एकमात्र साक्षर परिवार था अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए डॉ खुराना ने आधी सदी के दौरान हजार दो विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की वह अपनी अगली पर योजना और प्रयोग में और अधिक रुचि से कार्य करते और इसी से उनकी प्रसिद्धि बढ़ती गई वह पंजाब के एक छोटे से गांव के एक गरीब परिवार में जन्मे थे लेकिन उनके बुद्धिमत्ता और कार्यों ने उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में अमर बना दिया 9 नवंबर 2011 को डॉ हरगोविंद खुराना की कान कार्ड मैसाचुसेट्स में मृत्यु हुई।

Comments

Popular posts from this blog

समास प्रकरण प्रश्नोत्तरी

💎💎 *संस्कृताचार्य दीपक पाण्डेय प्रयागराज एकेडमी * 💎💎 💎 *समास प्रकरण प्रश्नोत्तरी* 💎 *प्रश्न=1. संज्ञापरिभाषम् - अत्र क:द्वन्द्व: ?* *A.इतरेत्तरयोगद्वन्द्व:* *B. समाहारद्वन्द्व:*✅ *C. एकशेषद्वन्द्व:* *D .द्वन्द्व:नास्त्येव*  *२.परार्थाभिधान क्या है ?* *अ. वृत्ति*✅ *इ. विग्रह* *उ. कारक* *ण. क्रिया*  *३.उप कृष्णम् में उप का अर्थ है -* *अ. विभक्ति* *इ. समीप*✅ *उ. समृद्धि* *ण. अत्यय* *४.प्रत्यर्थम् में समास है -* *अ.केवल* *इ.अव्ययीभाव*✅ *उ. द्विगु* *ण्.तत्पुरुष* *५.दुर्यवनम् में कौनसा समास है?* *अ. कर्मधारय* *इ.द्विगु* *उ.अल्लुक्* *ण्. अव्ययी भाव*✅  *६.चोरभयम् में कौनसा समास है?* *अ.षष्ठी तत्पुरुष* *इ.सप्तमी तत्पुरुष* *उ.पंचमी तत्पुरुष*✅ *ण्. बहु ब्रीही* *७.यूप दारू में कौनसा समास है?* *अ.चतुर्थी तत्पुरुष*✅ *इ. षष्ठी तत्पुरुष* *उ. पंचमी तत्पुरुष* *ण्. कर्मधारय* *८.नखभिन्न: में कौनसा समास है?* *अ.तृतीया तत्पुरुष*✅ *इ. षष्ठी तत्पुरुष* *उ. पंचमी तत्पुरुष* *ण्. कर्मधारय*  *प्रश्न=9." देशहितम् " - विग्रहवाक्यं दर्शय-?*...

व्लादीमिर युलियानाव" लेनिन"

लेनिन का पूरा नाम ब्लादीमिर युलियनाव था जिसको निकोलाई लेनिन के नाम से जाना जाता था । लेनिन का जन्म 1870 ई ० में एक कुलीन वंश के छोटे से परिवार में हुआ था । 17 साल की आयु में उसने कजान विश्वविद्यलय में दाखिला लिया। उसके विचार पहले से ही क्रांतिकारी थे कजान विश्वविद्यालय में अनुकूल वातावरण मिलने से वह पक्का साम्यवादी बन गया।              ब्लादीमिर युलियानाव लेनिन 1893 ई ० में वह सेंटपीट्स बर्ग पहुंचा तथा अपनी प्रतिभा से वह साम्यवादी लोगो का प्रधान नेता बन गया।1895 ई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ समय सेंटपीट्स बर्ग  जेल में रखने के बाद साइबेरिया में निर्वासित कर दिया गया । 1900 ई में साइबेरिया से मुक्त होकर वापस रूस लौट आया।               चित्र- लेनिन मार्च 1917 में रूसी क्रांति  का समाचार सुनकर वह जर्मनी की सहायता से वह रूस पहुंच गया तथा लेनिन के आ जाने से वोलब्सेविक विचारो को बल मिला ।  21 जनवरी 1924 ई में इस महान नेता का देहावसान हो गया।

मलेरिया रोग का खात्मा करने वाले" डॉक्टर रोनाल्ड रॉस" का जीवन

रोनाल्ड रास का जन्म सन 1857 में आधुनिक उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था उनके पिता ब्रिटिश सेना में जनरल थे इनकी तैनाती भारत में भी रोना क्रश 8 वर्ष के उम्र में भारत में रहे इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के आवासीय विद्यालय में भेजा गया उन्होंने लंदन से सेंट बार्थोलोमु अस्पताल से चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई की फाइल फोटो रोनाल्ड रॉस जब रास छोटे थे तब उन्होंने देखा हम कि भारत में मलेरिया के कारण अनेक लोगों की मौत हो जाती थी कारगर दवाओं की कमी के कारण हर साल लगभग 10 लाख लोग मलेरिया के कारण मर जाते थे तब रास भारत में थे उनके पिता को भी मलेरिया हो गया था लेकिन सौभाग्य से वह ठीक हो गए थे इस भैयावह बीमारी ने उनके मन में अमिट छाप छोड़ी । जब रास ब्रिटिश इंडियन चिकित्सा सेवाओं के अंतर्गत भारत वापस लौटे तब उन्हें मद्रास भेजा गया वहां उनका ज्यादातर काम सेना के मलेरिया पीड़ित मरीजों के उपचार से संबंधित था रोनाल्ड रॉस ने 1897 इसवी में मच्छरों और मलेरिया के बीच के संबंध हो साबित किया ऐसा करके उन्होंने वैज्ञानिक अल फोनस लॉरेन और सर पैट्रिक द्वारा पहले से स्वतंत्र रूप में कार्य करते हुए इस संबं...

डॉ भीमराव अंबेडकर

डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से लोकप्रिय भारतीय  विधि बता अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक थे उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलायाा  था.                      युवा अंबेडकर                              डॉक्टर अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 18 सो 91 को ब्रिटिश भारत केे मध्य प्रदेश मैं स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था वह राम जी मालू जी सतपाल और भीमा भाई की 14 वी व अंतिम संतान थे उनका परिवार कबीर पंथ को मानने वाला मराठी मूल  का था और हुआ है वर्तमान महाराष्ट्र केे रत्नागिरी जिले में अंबाडा वे गांव का निवासी था वह हिंदू महार जाति से संबंध रखतेे थे जो तब छूट मानी जाती थी और इस कारण उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से गहरा भेदभाव सहन करना पड़ता था भीमराव अंबेडकर केे की लंबे समय से ईस्टट इंडिया कंपनी में कार्यरत थे उनके पिता रामजी सकपाल भारतीय सेना के महू छावनी मेंं...

28 April current affairs top ten

            CURRENT AFFAIRS CURRENT AFFAIRS

26 ई० सी० रोड, देहरादून स्थित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा 25 किलोवाट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ

दिनांक: 04 जुलाई 2025 स्थान: देहरादून टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा 25 किलोवाट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" के अंतर्गत स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए  दिनांक 04 जुलाई 2025 को देहरादून स्थित 26 ईसी रोड परिसर में 25 किलोवाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया। सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ करते  महाप्रबन्धक श्री संदीप कुमार        इस हरित पहल का उद्घाटन टीएचडीसी के महाप्रबन्धक श्री संदीप कुमार जी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस परियोजना को टीएचडीसी एनसीआर के व्यवसाय विकास विभाग के नेतृत्व में क्रियान्वित किया गया, जिसमें श्री एस. एन. एस. चौहान (वरिष्ठ प्रबंधक) , श्री शिवांश पाण्डेय (कनिष्ठ अभियंता) एवं श्री मयंक कुशवाहा (कनिष्ठ अभियंता) की तकनीकी दक्षता, समर्पण एवं प्रतिबद्धता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाप्रबन्धक कार्यालय के अधिकारिय...
*🇮🇳🙏🌹🦁👨🏻‍🎓 एजुकेशन ग्रुप🌹❤️.🦁 🌹🙏🇮🇳 -------------------------------------------- *💰Economic package : कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन...👇* ▪️Economic package : सरकार ने देश के लाखों PF पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी Take Home salary टेक होम सेलेरी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। घोषणा के अनुसार अब कर्मचारियों का ईपीएफ अंशदान यानी कांट्रीब्‍यूशन घटा दिया जाएगा। यानी इसके बाद हर महीने हाथ में वेतन अधिक आएगा। केंद्र सरकार द्वारा घोषित *20 लाख करोड़* के आर्थिक पैकेज का आज वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुलासा किया। उन्‍होंने इसकी विस्‍तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस क्षेत्र को क्‍या राहत दी गई है। इस क्रम में EPFO को लेकर भी एक अहम घोषणा की गई है। अभी तक पीएफ की कटौती 12 प्रतिशत होती थी, *लेकिन अब तीन महीनों तक यह 10 प्रतिशत रहेगी।* ▪️वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे ईपीएफ योगदान को तीन महीने और बढ़ाया जाएगा। अब जून, जुलाई और अगस्त में भी ईपीएफ का कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान भारत सरकार द्वारा ही ...

डॉ होमी जहांगीर भाभा 'भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक'

                      डॉ ० होमी जहांगीर भाभा             भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर 1916 को मुंबई में एक संपन्न पारसी परिवार में हुआ था उनकी आरंभिक शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल ग्रामर स्कूल में संपन्न हुई फिर उन्होंने एल्फिसंन कॉलेज में प्रवेश लिया उसके पिता और फूफा दोराबजी टाटा द्वारा प्रोत्साहित करने पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय चले गए भाभा वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त करके भारत लौटे। स्वदेशआकर उन्होंने जमशेदपुर स्थित टाटा मिल्स में धातु वैज्ञानिक के रूप में कार्य आरंभ किया भाभा को अपने परिवार से देश की सेवा करने की सीखने की ललक विरासत में मिली थी उनके परिवार मा(और पिता दोनों का ) टाटा परिवार से गहरा रिश्ता था बीसवीं शताब्दी के आरंभिक समय में टाटा परिवार धातुकर्म ऊर्जा उत्पादन एवं विज्ञान तथा इंजीनियरिंग में अग्रणी भूमिका निभा रहा था यह परिवार महात्मा गांधी तथा अन्य राष्ट्रवादी नेताओं से प्रेरित होकर राष्ट्रभक्ति की प्रबल भावना से ओतप्र...

डॉ सी०वी० रमन : प्रारंभिक जीवन, पुरस्कार व उपलब्धियां

सर सी०वी० रमन : प्रारंभिक जीवन ,पुरस्कार व उपलब्धियां                     सी०वी०रमन चंद्रशेखर वेंकटरमन का जन्म 7 नवंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था उनके पिता चंद्रशेखर अय्यर स्थानीय महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता थे उनकी माता पार्वती कुशल ग्रहणी थी उन्होंने 11 वर्ष की उम्र में मेअपनी मैट्रिक परीक्षा पास की थी इसके बाद उन्होंने मद्रास प्रेसिडेंसी कॉलेज में प्रवेश लिया जहां उन्होंने विज्ञान विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं उच्च श्रेणी में पास की उनकी भौतिकी में गहरी रुचि थी स्नातकोत्तर करते हुए रमन ने भौतिक विषय में एक विशेष लेख लिखा और इसे फिलोसॉफिकल पत्रिका एवं इंग्लैंड के प्रख्यात विज्ञान पत्रिका नेचर को भेजा उनके इस लेख को पढ़कर लंदन में अनेक विख्यात वैज्ञानिकों ने युवा भारतीय प्रतिभा की सराहना की । रमन आईसीएस की परीक्षा को पास करना चाहते थे लेकिन इस परीक्षा के लिए उन्हें लंदन जाना पड़ता तथा गरीबी के कारण वह वहां जाने का खर्च वहन नहीं कर सकते थे उन्होंने भारत में आयोजित ...

28 अप्रैल का इतिहास

28 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएं - 1910: इंग्लैंड में क्लोड ग्राहम व्हाइट नाम के पायलट ने पहली बार रात में विमान उड़ाया. 1914: अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया के एस्सेल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत. 1916: बीजी तिलक ने भारतीय गृह नियम लीग की स्थापना की. 1932: इंसानों के लिए पीत ज्वर का टीका विकसित करने की घोषणा की गई. 1964: जापान आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में शामिल हुआ. 1969: फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति चार्ल्स डी. गॉल ने अपने पद से इस्तीफा दिया. 1993: जाम्बिया के एक विमान के गेबोन के लिबरविले में दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 फुटबाल खिलाड़ियों की मौत. 1995: दक्षिण कोरिया में मेट्रो में हुए गैस विस्फोट में 103 की मौत. 1995: श्रीलंका के पलाली में विमान दुर्घटना में 52 यात्रियों की मौत. 2001: पहला अंतरिक्ष सैलानी टेनिस टीटो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना. यह भी पढ़ें-  नोबेल विजेता डॉ हरगोविंद खुराना का जीवन संक्षिप्त में 2002: बुकर पुरस्कार का नया नाम “मैन प्राइज फार फिक्शन” रखा गया. 2003: दुनिया भर में कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्...