डॉ ० होमी जहांगीर भाभा भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर 1916 को मुंबई में एक संपन्न पारसी परिवार में हुआ था उनकी आरंभिक शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल ग्रामर स्कूल में संपन्न हुई फिर उन्होंने एल्फिसंन कॉलेज में प्रवेश लिया उसके पिता और फूफा दोराबजी टाटा द्वारा प्रोत्साहित करने पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय चले गए भाभा वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त करके भारत लौटे। स्वदेशआकर उन्होंने जमशेदपुर स्थित टाटा मिल्स में धातु वैज्ञानिक के रूप में कार्य आरंभ किया भाभा को अपने परिवार से देश की सेवा करने की सीखने की ललक विरासत में मिली थी उनके परिवार मा(और पिता दोनों का ) टाटा परिवार से गहरा रिश्ता था बीसवीं शताब्दी के आरंभिक समय में टाटा परिवार धातुकर्म ऊर्जा उत्पादन एवं विज्ञान तथा इंजीनियरिंग में अग्रणी भूमिका निभा रहा था यह परिवार महात्मा गांधी तथा अन्य राष्ट्रवादी नेताओं से प्रेरित होकर राष्ट्रभक्ति की प्रबल भावना से ओतप्र...
26 ई० सी० रोड, देहरादून स्थित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा 25 किलोवाट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ
दिनांक: 04 जुलाई 2025 स्थान: देहरादून टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा 25 किलोवाट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" के अंतर्गत स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिनांक 04 जुलाई 2025 को देहरादून स्थित 26 ईसी रोड परिसर में 25 किलोवाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया। सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ करते महाप्रबन्धक श्री संदीप कुमार इस हरित पहल का उद्घाटन टीएचडीसी के महाप्रबन्धक श्री संदीप कुमार जी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस परियोजना को टीएचडीसी एनसीआर के व्यवसाय विकास विभाग के नेतृत्व में क्रियान्वित किया गया, जिसमें श्री एस. एन. एस. चौहान (वरिष्ठ प्रबंधक) , श्री शिवांश पाण्डेय (कनिष्ठ अभियंता) एवं श्री मयंक कुशवाहा (कनिष्ठ अभियंता) की तकनीकी दक्षता, समर्पण एवं प्रतिबद्धता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाप्रबन्धक कार्यालय के अधिकारिय...