Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020
*🇮🇳🙏🌹🦁👨🏻‍🎓 एजुकेशन ग्रुप🌹❤️.🦁 🌹🙏🇮🇳 -------------------------------------------- *💰Economic package : कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन...👇* ▪️Economic package : सरकार ने देश के लाखों PF पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी Take Home salary टेक होम सेलेरी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। घोषणा के अनुसार अब कर्मचारियों का ईपीएफ अंशदान यानी कांट्रीब्‍यूशन घटा दिया जाएगा। यानी इसके बाद हर महीने हाथ में वेतन अधिक आएगा। केंद्र सरकार द्वारा घोषित *20 लाख करोड़* के आर्थिक पैकेज का आज वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुलासा किया। उन्‍होंने इसकी विस्‍तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस क्षेत्र को क्‍या राहत दी गई है। इस क्रम में EPFO को लेकर भी एक अहम घोषणा की गई है। अभी तक पीएफ की कटौती 12 प्रतिशत होती थी, *लेकिन अब तीन महीनों तक यह 10 प्रतिशत रहेगी।* ▪️वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे ईपीएफ योगदान को तीन महीने और बढ़ाया जाएगा। अब जून, जुलाई और अगस्त में भी ईपीएफ का कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान भारत सरकार द्वारा ही ...

समास प्रकरण प्रश्नोत्तरी

💎💎 *संस्कृताचार्य दीपक पाण्डेय प्रयागराज एकेडमी * 💎💎 💎 *समास प्रकरण प्रश्नोत्तरी* 💎 *प्रश्न=1. संज्ञापरिभाषम् - अत्र क:द्वन्द्व: ?* *A.इतरेत्तरयोगद्वन्द्व:* *B. समाहारद्वन्द्व:*✅ *C. एकशेषद्वन्द्व:* *D .द्वन्द्व:नास्त्येव*  *२.परार्थाभिधान क्या है ?* *अ. वृत्ति*✅ *इ. विग्रह* *उ. कारक* *ण. क्रिया*  *३.उप कृष्णम् में उप का अर्थ है -* *अ. विभक्ति* *इ. समीप*✅ *उ. समृद्धि* *ण. अत्यय* *४.प्रत्यर्थम् में समास है -* *अ.केवल* *इ.अव्ययीभाव*✅ *उ. द्विगु* *ण्.तत्पुरुष* *५.दुर्यवनम् में कौनसा समास है?* *अ. कर्मधारय* *इ.द्विगु* *उ.अल्लुक्* *ण्. अव्ययी भाव*✅  *६.चोरभयम् में कौनसा समास है?* *अ.षष्ठी तत्पुरुष* *इ.सप्तमी तत्पुरुष* *उ.पंचमी तत्पुरुष*✅ *ण्. बहु ब्रीही* *७.यूप दारू में कौनसा समास है?* *अ.चतुर्थी तत्पुरुष*✅ *इ. षष्ठी तत्पुरुष* *उ. पंचमी तत्पुरुष* *ण्. कर्मधारय* *८.नखभिन्न: में कौनसा समास है?* *अ.तृतीया तत्पुरुष*✅ *इ. षष्ठी तत्पुरुष* *उ. पंचमी तत्पुरुष* *ण्. कर्मधारय*  *प्रश्न=9." देशहितम् " - विग्रहवाक्यं दर्शय-?*...