*🇮🇳🙏🌹🦁👨🏻🎓 एजुकेशन ग्रुप🌹❤️.🦁 🌹🙏🇮🇳 -------------------------------------------- *💰Economic package : कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन...👇* ▪️Economic package : सरकार ने देश के लाखों PF पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी Take Home salary टेक होम सेलेरी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। घोषणा के अनुसार अब कर्मचारियों का ईपीएफ अंशदान यानी कांट्रीब्यूशन घटा दिया जाएगा। यानी इसके बाद हर महीने हाथ में वेतन अधिक आएगा। केंद्र सरकार द्वारा घोषित *20 लाख करोड़* के आर्थिक पैकेज का आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुलासा किया। उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस क्षेत्र को क्या राहत दी गई है। इस क्रम में EPFO को लेकर भी एक अहम घोषणा की गई है। अभी तक पीएफ की कटौती 12 प्रतिशत होती थी, *लेकिन अब तीन महीनों तक यह 10 प्रतिशत रहेगी।* ▪️वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे ईपीएफ योगदान को तीन महीने और बढ़ाया जाएगा। अब जून, जुलाई और अगस्त में भी ईपीएफ का कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान भारत सरकार द्वारा ही ...